गुरुवार, 18 सितंबर 2025

कटनी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे – मुख्यमंत्री डॉ. यादव , बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण, 233 करोड़ से अधिक की सौगात ।

कटनी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को बड़वारा स्थित सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा में जिले को 233.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 106.18 करोड़ रुपये लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण तथा 127.64 करोड़ रुपये लागत के 14 नए कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ये परियोजनाएं कटनी जिले को नई गति और मजबूती देंगी। इससे युवाओं को रोजगार, किसानों को उत्पादन और आय में बढ़ोतरी तथा आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि कटनी के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

खनिज संपदा से समृद्ध कटनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी जिला खनिज संपदा से परिपूर्ण है। यहां बॉक्साइट, चूना पत्थर, डोलोमाइट के साथ-साथ सोने के भंडार की भी संभावना है। खनन आधारित निवेश से युवाओं, किसानों और गरीबों को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव में जिले के लिए 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे।

किसानों के लिए नई योजनाएं

मुख्यमंत्री ने दतला और सागौना जलाशय नहर के मरम्मत एवं गहरीकरण, बेलकुंड नदी के गर्रा घाट पर नया पुल निर्माण, ग्राम खरहटा में महानदी पर बैराज व लिफ्ट इरीगेशन परियोजना को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से किसानों का जीवन बेहतर होगा और सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध होंगे।

सांदीपनि विद्यालयों में विश्व स्तरीय सुविधाएं

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सांदीपनि विद्यालयों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल उन्नयन और खेलकूद की विश्व स्तरीय व्यवस्थाएं होंगी, जिससे छात्र अपनी प्रतिभा निखारकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

गरीब, युवाओं, किसानों और महिलाओं के हित में कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं ने करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना की राशि आगामी दीपावली से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी। वहीं मेधावी छात्रों को लैपटॉप, स्कूटी और विदेश अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

सेवा पखवाड़ा जनता को समर्पित

डॉ. यादव ने सेवा पखवाड़े को पूरी तरह जनता को समर्पित बताते हुए माताओं और बहनों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है।

स्वदेशी अपनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने युवाओं से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हम लोकल उद्योगों को बढ़ावा देंगे।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्य

लोकार्पण किए गए कार्यों में बड़वारा और रीठी सांदीपनि विद्यालय, स्लीमनाबाद व कुआं में नवीन तहसील कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कटनी में संयुक्त तहसील कार्यालय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का भवन व लाइब्रेरी, ढीमरखेड़ा में उपकेंद्र और कोठी में मल्टीपरपज सेंटर शामिल हैं।

भूमिपूजन किए गए कार्यों में अमृत 2.0 योजनांतर्गत 37.58 करोड़ का सीवरेज प्रोजेक्ट, 52.54 करोड़ का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट और विभिन्न विकासखंडों में सड़कें, भवन, प्रयोगशालाएं, पंचायत भवन व श्रमिक विश्राम गृह शामिल हैं।

पौधारोपण और प्रदर्शनी अवलोकन

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया और विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में  जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें