मंगलवार, 30 सितंबर 2025

कटनी पुलिस पर सवालों की बौछार : कैलवारा में जुआ फड़ का वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी लाइन अटैच – कोतवाल पर कप्तान की मेहरबानी चर्चा में

कटनी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने जिले की खाकी पर सीधा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के पास ताश के पत्तों पर खुलेआम दांवपेंच लगाए जा रहे हैं और जुआ फड़ बेरोकटोक संचालित हो रहा है। यह दृश्य बस स्टैंड चौकी अंतर्गत कैलवारा क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जिस जिले में अपराधी खुलेआम कानून को धता बताते नजर आएं, वहां दो ही संभावना बनती है—या तो अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा, या फिर पुलिस ही उनकी संरक्षक बन चुकी है।


वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर खानापूर्ति तो कर दी —लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहीं से खड़ा होता है कोतवाली थानेदार पर इतनी मेहरबानी क्यों? क्या कप्तान कोतवाली का नाम सुनते ही आंखें मूंद लेते हैं?

याद रहे, यही वह कोतवाल हैं जिन्होंने आरक्षक से लेकर मानसेवी डीएसपी तक का सफर इसी जिले की गोद में पूरा किया और अब कोतवाली का मोह किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं। सवाल यह भी है कि क्या इसी मोह ने अपराधियों के लिए आश्रय का माहौल तैयार किया है?

जनता पूछ रही है—जब अपराध हर दिन सिर चढ़कर बोल रहे हैं, तब कप्तान का यह चुप्पा रवैया आखिर किसके लिए है? अगर कप्तान के इक़बाल से अपराधियों में डर पैदा नहीं होता, तो फिर जिले की खाकी माफियाओं की चौकीदारी करने के अलावा बची ही क्या?

साफ है कि कप्तान की मेहरबानी और खामोशी अपराधियों की ताकत बन चुकी है। कटनी की जनता अब यह समझ चुकी है कि जब तक खाकी पर बैठे लोग अपने ‘चहेतों’ पर शिकंजा कसने की हिम्मत नहीं जुटाएंगे, तब तक अपराध और माफियागिरी जिले की असली सरकार बनी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें