मंगलवार, 30 सितंबर 2025

तीन जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात लुटेरा टीच पारधी गिरफ्तार

कटनी। कटनी सहित तीन जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात आरोपी करन उर्फ टीच पारधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था और वह कर्नाटक राज्य में फरारी काट रहा था।

जानकारी के अनुसार आरोपी टीच पारधी निवासी हरदुआ मदार टेकरी, थाना कुठला, कटनी लंबे समय से फरार चल रहा था और जबलपुर, मैहर तथा कटनी जिले में हाइवे पर राहगीरों को रोककर लूट करता था। आरोपी के खिलाफ लूट के 5 संगीन प्रकरण दर्ज हैं।

लूट की वारदात और गिरफ्तारी

दिनांक 15 सितम्बर 2025 को जबलपुर से लौट रहे मानसरोवर कॉलोनी निवासी अखिलेश श्रीवास्तव के साथ लूट हुई थी। बदमाशों ने चाकू की नोक पर आभूषण, नगदी व मोबाइल सहित करीब ₹2.72 लाख का माल लूट लिया था। इस मामले में थाना स्लीमनाबाद में अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस ने विवेचना के दौरान पहले ही तीन आरोपियों – रुआ पारधी, संजय उर्फ संजू सोनी और अंकित उर्फ अखिलेश सोनी – को गिरफ्तार कर 43.710 ग्राम सोना (कीमत लगभग ₹4.50 लाख) बरामद किया था।

मुख्य आरोपी टीच पारधी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। आखिरकार उसे पकड़ लिया गया और उसकी निशानदेही पर ₹2200 नगदी व एक चाकू बरामद किया गया।

अन्य जिलों में दर्ज मामले
आरोपी के खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं –

  • थाना सिहोरा (जबलपुर) – अपराध क्र. 378/25
  • थाना खितौला (जबलपुर) – अपराध क्र. 192/25
  • थाना मैहर (सतना) – अपराध क्र. 512/25
  • बस स्टैंड चौकी, थाना कोतवाली कटनी – अपराध क्र. 529/25
  • थाना स्लीमनाबाद (कटनी) – अपराध क्र. 368/25

कटनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की लहर है। लगातार हो रही लूट की घटनाओं से चिंतित लोग अब चैन की सांस ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें