बुधवार, 24 सितंबर 2025

सांसद प्रतिनिधि और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष ने शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के निर्देश पर रेलवे को सौंपा ज्ञापन

कटनी/शहडोल। शहडोल लोकसभा सांसद माननीय श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र की रेल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु गंभीर पहल की है। इसी क्रम में उन्होंने जबलपुर रेल मंडल के प्रबंधन कार्यालय को पत्र लिखकर जवाब प्रस्तुत करने का आग्रह किया।

जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में उनके निर्देश पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी और सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम सहित नितिन पांडेय मंडल अध्यक्ष देवरीहटाई ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में मुख्य रूप से मुख्य मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया गया—

  • हिरवारा ग्राम पंचायत पाठक कॉलोनी की पुलिया वर्षा ऋतु में जलमग्न होकर सैकड़ों गाँवों का संपर्क तोड़ देती है। इस स्थिति से बचाव हेतु पुलिया पर ROB स्वीकृत किए जाने की माँग।
  • माधवनगर ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र गति से प्रारंभ कर समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने का आग्रह।
  • झालवारा रेलवे स्टेशन पर कोविड काल से बंद 18233 और 18235 गाड़ियों का स्टॉपेज पुनः शुरू करने का अनुरोध।

सांसद हिमाद्री सिंह के इस प्रयास से स्थानीय जनहित के मुद्दों के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें