बुधवार, 24 सितंबर 2025

मुड़वारा स्टेशन प्लेटफार्म नं. 5 पर यात्रियों के लिए बनेगा नया प्रवेश द्वार , सांसद हिमाद्री सिंह के प्रस्ताव पर रेलवे का आश्वासन


कटनी। जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। उन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर रंगनाथनगर रोड की तरफ टिकट काउंटर और यात्रियों के प्रवेश द्वार विकसित करने की मांग की। इस पर महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल ने जानकारी दी कि अमृत भारत योजना के फेज-2 अंतर्गत प्लेटफार्म नं. 5 की ओर यात्रियों के लिए प्रवेश व्यवस्था विकसित की जाएगी।

माधवनगर, स्लीमनाबाद व सलैया फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज
सांसद ने माधवनगर, स्लीमनाबाद और सलैया रेलवे फाटकों पर स्वीकृत ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग भी की। इस पर महाप्रबंधक ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।


अन्य मांगों पर भी आश्वासन
बैठक में सांसद हिमाद्री सिंह ने एनकेजे पाठक कॉलोनी के अंडरपास की जगह ओवरब्रिज निर्माण, झलवारा रेलवे स्टेशन पर इंदौर-बिलासपुर एवं भोपाल-बिलासपुर ट्रेनों का स्टॉपेज, रूपौंध स्टेशन पर इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का ठहराव और स्लीमनाबाद स्टेशन पर भी ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी। इस पर भी शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें