शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया पौधारोपण, दिलाई स्वच्छता की शपथ

कटनी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ग्राम पंचायत कछारगांव बड़ा (विकासखंड ढीमरखेड़ा) पहुंचे। यहां उन्होंने “नमो वन” और “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

विधायक ने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ श्रमदान कर पार्क में साफ-सफाई की तथा उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि – “स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा। लगाए गए पौधों की देखभाल करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला और जनपद पंचायत अधिकारी, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय निवासी परसराम लोधी को ट्राईसाइकिल भेंट की। इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय सिंलोड़ी परिसर में भी पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान में भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें