विजयराघवगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में सोमवार 22 सितम्बर को थाना परिसर विजयराघवगढ़ में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में नवरात्र एवं दुर्गा उत्सव को लेकर व्यापक चर्चा की गई। दुर्गा पंडालों में विधिवत विद्युत कनेक्शन लेने, पंडालों के कारण यातायात बाधित न हो, समिति के कार्यकर्ताओं की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा पंडालों में शासन की हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।
नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। वहीं उपखंड मजिस्ट्रेट ने दुर्गा विसर्जन चल समारोह एक ही दिन संपन्न कराने और विसर्जन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने नवरात्र पर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने तथा किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए समिति से सहयोग की अपील की।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें