मंगलवार, 23 सितंबर 2025

एसपी कटनी द्वारा जनसुनवाई – 55 आवेदकों की शिकायतों का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण

कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में आज पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण कर उन्हें न्याय दिलाना था।

जनसुनवाई के दौरान कुल 55 आवेदकों की शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों को त्वरित एवं विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कटनी पुलिस द्वारा बताया गया कि ऐसे जनसुनवाई शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों का विश्वास बनाए रखना और उन्हें त्वरित न्याय उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें