कटनी। जिले में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, गुरूनानक जयंती और क्रिसमस सहित सभी प्रमुख पर्व-त्योहार इस वर्ष भी अमन-चैन, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाये जायेंगे। यह निर्णय शनिवार को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्र, एएसपी डॉ. संतोष डेहेरिया, संयुक्त कलेक्टर जितेंद्र पटेल, एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, एसडीएम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्ता, एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल सहित नगर निगम, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य निर्णय
- 30 सितम्बर को जवारा विसर्जन और 1 अक्टूबर को दशहरा का आयोजन।
- गुरूनानक जयंती पर रैली व जुलूस, सिंधी समाज द्वारा बाबा माधवशाह बरसी कार्यक्रम।
- नगर निगम को सड़कों की मरम्मत, विसर्जन मार्गों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश।
- बिजली विभाग को झूलते व लटकते तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश।
- दुर्गा समितियों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने और पंडालों में सुरक्षा के इंतजाम करने की अपील।
कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि सभी प्रतिमाएं तय मार्ग से ही निकाली जायेंगी। विसर्जन मार्गों पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर समाजसेवियों और समितियों का सहयोग आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि निगरानी आसान हो। साथ ही आयोजन समितियां पुलिस को 5-5 वॉलेंटियर उपलब्ध कराएं। उन्होंने समितियों से अपील की कि प्रतिमाओं को समय पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाएं, जिससे यातायात बाधित न हो।
यह भी हुआ तय
- दुर्गा प्रतिमाएं इको-फ्रेंडली मिट्टी की होंगी।
- प्रतिमा विसर्जन एवं पंडालों हेतु डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध।
- ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग हेतु पूर्व अनुमति आवश्यक।
- आजाद चौक से झंडा बाजार जुलूस मार्ग पर 3 व 4 पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव।
जवारा विसर्जन हेतु व्यवस्थाएं
30 सितम्बर को जवारा विसर्जन मोहनघाट, गाटर घाट, पीरबाबा, निवार नदी, हनुमान घाट, ट्रांसपोर्ट नगर तालाब, बाबाघाट, छपरवाह घाट, बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, बजरंग कॉलोनी तालाब आदि स्थानों पर किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा विसर्जन कुंड तैयार किये जायेंगे।
बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, मिथलेश जैन, गुमान सिंह, मारूफ अहमद हनफी, राजा जगवानी, अमित शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी, राज दुबे, हितेंद्र स्वर्णकार, आशीष गुप्ता, रवि, सत्यानारायण अग्रहरी, रामचंद्र तिवारी सहित विभिन्न दुर्गोत्सव एवं दशहरा समितियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें