रविवार, 14 सितंबर 2025

अब आउटसोर्स कर्मियों को निर्धारित तिथि पर मिलेगा वेतन श्रम विभाग ने जारी किया व्हाट्सऐप नंबर, समय पर भुगतान न होने पर कर सकेंगे शिकायत

भोपाल। मध्यप्रदेश श्रम विभाग ने आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। अब शासकीय कार्यालयों, निगमों, मंडलों और प्राधिकरणों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित होगा।

श्रम विभाग के अपर सचिव बसंत कुर्रे ने जानकारी दी कि—

  • यदि किसी संस्था/कार्यालय में 1000 से कम आउटसोर्स कर्मचारी हैं, तो उन्हें हर माह की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
  • वहीं 1000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत होने पर वेतन का भुगतान अधिकतम 10 तारीख तक किया जाना जरूरी होगा।

यदि किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को तय समय सीमा में वेतन नहीं मिलता है तो वह अपनी शिकायत सीधे शासन द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर 07552555582 पर दर्ज करवा सकता है।

इस पहल से हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने में राहत मिलेगी और लापरवाह एजेंसियों या संस्थाओं पर नकेल कसी जा सकेगी।

1 टिप्पणी:

  1. Mera naam rajkumar ahirwar hai
    Mai vidisha mai Old City hospital Sanjeevani main outsource support staff mein kam karta hun mujhe vidisha ke baki saport staff se kam vetan Diya jata hai kripya Kar mere vetan ko mujhe pradan karvaya jaaye

    जवाब देंहटाएं