रविवार, 14 सितंबर 2025

कुख्यात बदमाश ‘राहुल बिहारी’ गिरफ्तार, 22 संगीन अपराधों में फरार – लोडेड कट्टा बरामद

कटनी।
जिले में लंबे समय से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गैंगवार और अवैध वसूली के मामलों में सक्रिय यह अपराधी वर्षों से पुलिस को चकमा देता रहा। कभी इंदौर, कभी दिल्ली, कभी उत्तर प्रदेश तो कभी बिहार जाकर वह फरारी काटता रहा, लेकिन पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा की सख्ती और लगातार दबिश ने उसकी सारी चालें ध्वस्त कर दीं। रविवार 14 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

गिरफ्तारी के वक्त निकला लोडेड कट्टा

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी फरारी के दौरान लगातार लोकेशन बदलता रहा और विदेशी नंबरों से गिरोह को संचालित करता रहा। पुलिस को जब सूचना मिली कि वह कटनी लौटकर किसी बड़ी वारदात की फिराक में है, तो तुरंत दबिश दी गई। रेलवे स्टेशन लोटस प्वाइंट के पास जैसे ही आरोपी पुलिस की नजरों में आया, चारों ओर से उसे घेर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान राहुल बिहारी की कमर से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ, जिससे साफ है कि वह किसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। मगर पुलिस ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया।

अपराध की लंबी फेहरिस्त

राहुल बिहारी कटनी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसका नाम 22 संगीन आपराधिक प्रकरणों में दर्ज है। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, गुंडा टैक्स वसूली और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों ने उसे शहर का सबसे बड़ा अपराधी बना दिया था। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है कि आरोपी कई बार जेल भी गया, लेकिन हर बार छूटकर निकलने के बाद और ज्यादा खतरनाक बनकर सामने आया। शहर में व्यापारियों और कारोबारियों को धमकाकर वह अवैध वसूली करता था।

पुलिस पूछताछ में उगलने लगे राज

गिरफ्तारी के बाद की गई सख्त पूछताछ में राहुल बिहारी ने कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही उसने यह भी बताया कि फरारी के दौरान उसे कटनी के कुछ लोगों ने आर्थिक मदद और पनाह दी थी। पुलिस अब उन सभी की सूची तैयार कर रही है और जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उसके गैंग की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी अहम जानकारियां सामने आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें