कटनी :— जिले में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र के कुख्यात एवं आदतन अपराधी नीरज उर्फ केतु रजक के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कठोर कार्रवाई की गई है। जिला दण्डाधिकारी कटनी के आदेशानुसार आरोपी को केन्द्रीय कारागार जबलपुर में निरुद्ध किया गया है।
नीरज उर्फ केतु रजक, पिता दीनदयाल रजक, उम्र 25 वर्ष, निवासी आधारकाप, कटनी, लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में 21, थाना माधवनगर में 3 तथा थाना एन.के.जे. में 1, कुल मिलाकर 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
जनवरी 2025 में व्यापारी राकेश मोटवानी के साथ की गई जानलेवा मारपीट की घटना में भी नीरज की संलिप्तता पाई गई थी। इस घटना के बाद व्यापारिक संगठनों ने आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली द्वारा एन.एस.ए. के तहत कार्रवाई हेतु एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के बाद यह प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी के समक्ष भेजा गया, जिन्होंने आरोपी के आपराधिक इतिहास एवं समाज पर उसके दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उसे केन्द्रीय कारागार जबलपुर भेजने का आदेश पारित किया। आदेश के पालन में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें