सोमवार, 11 अगस्त 2025

"एक बार फिर पुलिस की दरिंदगी बेनक़ाब — कभी नाबालिग, तो कभी फरियादी पर ताबड़तोड़ मारपीट के आरोप, SP बदलते ही जिले में बढ़ा अपराध"

कटनी। बहोरीबंद थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है कि शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक युवक को चोर बताकर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल को पहले बहोरीबंद अस्पताल, फिर हालत बिगड़ने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

गांव कुआं धनैया निवासी 35 वर्षीय संतोष पटेल 9 अगस्त की रात ससुराल सिद्धुरी गांव गए थे। ससुराल के घर से मोबाइल चोरी होने पर वह रात करीब 2 बजे बहोरीबंद थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय संतोष पर ही चोरी का आरोप मढ़ दिया और थाने के अंदर जमकर मारपीट की।


गंभीर चोटें, गांव में गुस्सा मारपीट में संतोष के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर थाने का घेराव कर नारेबाजी की और आरोपी पुलिसकर्मियों—आरक्षक अजय कुमार व आरक्षक धीरज—को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

पीड़ित की मां मुनी बाई पटेल ने आरोप लगाया—“मेरे बेटे को चोर बना दिया, रातभर पीटा, मौत के मुंह में धकेल दिया।”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने कहा—“मामले की जांच जारी है, साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

यह घटना एक बार फिर पुलिस पर बर्बरता और मनमानी के आरोपों को उजागर करती है, और जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें