कटनी — जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरबाबा बायपास के पास डीजल चोरी की शिकायतों पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
8 अगस्त की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने डीजल चोरी करते तीन आरोपियों—रघुवीर कोल (24), प्रवेश राज कोल (21) और संजीत उर्फ शनि कोल (24), तीनों निवासी चाँदपुर, जिला उमरिया—को रंगे हाथों दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्ना कार में डिब्बे और पाइप लेकर कटनी आए थे। पीरबाबा बायपास के पास खड़े 12-चक्का ट्रक और जेसीबी का ताला तोड़कर डीजल निकाल रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई। भागने की कोशिश में वे जबलपुर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक ढाबे के सामने पकड़ लिए गए।
पुलिस ने उनके पास से वर्ना कार (क्रमांक CG-20-1348), डीजल भरे डिब्बे, पाइप और लोहे की रॉड बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने मझगवां कोयला प्लांट और लमतरा में भी डीजल चोरी करने की बात स्वीकार की।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया (यातायात), प्रधान आरक्षक अखिलेश दीक्षित, आरक्षक आकाश रावत और चालक आरक्षक सत्येंद्र ठाकुर की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें