कटनी, 15 अगस्त, 2025: कटनी बस स्टैंड पुलिस चौकी ने अपनी त्वरित कार्रवाई से एक महिला के लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया, जिससे महिला के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
आज दोपहर की घटना है, जब जटवारा, थाना विजयराघवगढ़, जिला कटनी की निवासी सीमा सेन (24) अपने भाई रोहित सेन के साथ बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंचीं। सीमा ने बताया कि वे अनूपपुर से ट्रेन से कटनी रेलवे स्टेशन आईं थीं और वहां से बस स्टैंड आने के लिए उन्होंने एक लाल रंग के ई-रिक्शा का सहारा लिया। उन्होंने अपना बैग ई-रिक्शा की पिछली सीट पर रखा था। बस स्टैंड पर उतरने और किराया देने के बाद, ई-रिक्शा चालक चला गया और सीमा को थोड़ी देर बाद एहसास हुआ कि उनका कीमती बैग रिक्शा में ही छूट गया है। बैग में सोने का मंगलसूत्र, कान के झालर और कमरबंद जैसे आभूषण थे।
मामले की गंभीरता को समझते हुए,बस स्टैंड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश मिश्रा ने बिना समय गंवाए एक टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने तुरंत सीसीटीवी कैमरों की मदद से लाल रंग के ई-रिक्शा की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद, ई-रिक्शा चांडक चौक पर मिल गया। रिक्शा की पिछली सीट के नीचे ही सीमा का छूटा हुआ बैग बरामद हुआ। पुलिस चौकी बस स्टैंड लाकर, सीमा सेन के सामने ही बैग खोला गया।
बैग में निम्नलिखित कीमती आभूषण मौजूद थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 03 लाख रुपये आंकी गई है:
* एक सोने का मंगलसूत्र (1.5 तोला)
* एक जोड़ा सोने के कान के झालर (0.5 तोला)
* एक सोने की अंगूठी (लगभग 03 ग्राम)
* चांदी का कमरबंद (लगभग 500 ग्राम)
* चांदी की 04 नग ठेलिया (बिछिया) (5 ग्राम)
* एक चांदी की अंगूठी (03 ग्राम)
यह सारा सामान सीमा सेन को सकुशल वापस सौंप दिया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
इस सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक 443 नीरज पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 538 मनोज पटेल और आरक्षक 539 सत्येन्द्र पटेल की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बार फिर जनता का विश्वास जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें