बुधवार, 13 अगस्त 2025

शाजापुर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान का शुभारंभ

शाजापुर।
कलेक्टर के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिले में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर से जन-जागरूकता रैली के साथ हुआ, जिसे सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. मैना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बस स्टैंड, नई सड़क, पुराने अस्पताल और एमसीएच होते हुए पुनः ट्रामा सेंटर पहुंचकर समाप्त हुई।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह ने बताया कि दो माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत समाज के प्रत्येक वर्ग तक एचआईवी/एड्स से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी पहुंचाई जाएगी। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, ग्राम सभा, नुक्कड़ नाटक, रैलियों और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही टीबी, हेपेटाइटिस-बी व सी जैसी बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

रैली में डीएचओ डॉ. तेजपाल सिंह जादौन, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनोज पंचोली, आरएमओ डॉ. गोविंद पाटीदार, डॉ. दीपक पाटीदार, डॉ. अश्विनी राजपूत, दिशा क्लस्टर आरजेडी हेल्थ उज्जैन से अजय भावसार, आईसीटीसी काउंसलर उदय सिंह राजपूत, डीएसआरसी काउंसलर भैरव सिंह गोरसिया, टीआई पीएम संदीप कुमार सहित अस्पताल स्टाफ, टीआई स्टाफ और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें