शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

दृढ़ोमर वैश्य समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

कटनी। भारत की आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दृढ़ोमर वैश्य समाज एवं नवयुवक मंडल द्वारा नदीपर स्थित समाज भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों श्रीमती सरोज बच्चन नायक, श्री जी.डी. गुप्ता, श्री राजेंद्र नायक, श्री गिरजा शंकर गुप्ता, श्री देवेंद्र नायक एवं डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

अपने संबोधन में वरिष्ठजन ने कहा कि 15 अगस्त भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है, जब 1947 में देश ने वर्षों के संघर्ष और बलिदानों के बाद आजादी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें न केवल साहस, एकता और विकास की याद दिलाता है, बल्कि सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपता है। समाज से आह्वान किया गया कि सभी सदस्य समाज को मजबूत बनाने और उसमें व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आगे आएं।

इस अवसर पर समाज के सदस्य विजय गुप्ता, संतोष नायक, अनूप नायक, राजकुमार नायक, अरुण नायक, सुरेंद्र नायक, प्रभात नायक, नीरज गुप्ता, घनश्याम नायक, राजेश गुप्ता, डॉ. प्रशांत नायक, दीपक नायक, विवेक नायक, श्रीकांत गुप्ता, आशीष नायक, नितेश नायक, बबलू नायक, आदित्य नायक, सचिन नायक, विपिन गुप्ता, डॉ. गंगा नायक, सार्थक नायक, नीलेश नायक, वेद नायक सहित महिला प्रकोष्ठ से अमिता नायक, स्वाति नायक, पूजा नायक, निशा गुप्ता, प्रशंसा नायक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें