शाजापुर। चुनाव आयोग पर धांधली के आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने बस स्टैंड पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झूमाझटकी भी हुई।
कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लिए “लोकतंत्र बचाओ” और “चुनाव आयोग होश में आओ” जैसे नारे लगाते रहे। जिलाध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने कई राज्यों में चुनाव प्रक्रिया में धांधली की है और पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही प्रमाणों के साथ धांधली के मुद्दे को देश के सामने रख चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर एक दिन पहले दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में 300 सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। शाजापुर में भी उसी क्रम में जिला कांग्रेस ने पुतला दहन कर चुनाव आयोग की “मनमानी” के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं की आक्रोशित भीड़ और नारेबाजी से बस स्टैंड क्षेत्र में काफी देर तक माहौल गरमाया रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें