कटनी: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, अरुण कुमार इंगले के हालिया औचक निरीक्षण में कटनी जिले के दो शासकीय विद्यालयों में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। इस निरीक्षण के बाद कुल 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
पिपरौंध स्कूल में 7 शिक्षक रहे गैरहाजिर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौंध में निरीक्षण के दौरान सात शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना या आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। संयुक्त संचालक ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है, क्योंकि इससे शैक्षणिक व्यवस्था में गंभीर व्यवधान उत्पन्न हुआ। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में चंद्रकांता दुबे, नीलू वर्मा, शिल्पा तिवारी, सायरा बानो, अरुण कुमार, लेखापाल रामसुजान, और पीटीआई प्रमोद बिहरिया शामिल हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
पहाड़ी निवार स्कूल में 2 शिक्षक गाइड से पढ़ाते मिले
वहीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी निवार के निरीक्षण में दो उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, जयंती इक्का और संध्या तिवारी, छात्रों को कक्षा में गाइड से पढ़ाते हुए पकड़े गए। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने इस कृत्य को 'सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत' और 'कदाचरण' की श्रेणी में माना है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षकों को निर्धारित पुस्तकों से ही शिक्षण कार्य कराना चाहिए।
संयुक्त संचालक अरुण कुमार इंगले ने अपनी टीम, जिसमें उपसंचालक लोक शिक्षण पी.पी. सिंह के साथ 7 अगस्त को इन विद्यालयों का निरीक्षण किया था। सभी संबंधित शिक्षकों को सात दिनों के भीतर अपना तथ्यात्मक प्रतिवाद प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें