मंगलवार, 12 अगस्त 2025

कांग्रेस नेता दिव्यांशु ने कटनी की लापता बेटी अर्चना तिवारी की सूचना देने वाले को ₹51,000 इनाम देने की घोषणा की

कटनी, मध्य प्रदेश: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी की तलाश में न केवल रेल पुलिस बल्कि स्थानीय नेता भी सामने आ गए हैं। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने अर्चना की सूचना देने वाले को ₹51,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए इंदौर से कटनी जिले के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गईं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से कटनी, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम जिलों की रेल पुलिस पिछले 96 घंटों से उनकी तलाश में जुटी हुई है।


दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि अर्चना उनके जिले की बेटी व मेरी छोटी बहन है जो कि इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थी। रक्षाबंधन के लिए घर लौटते समय वह रानी कमलापति स्टेशन के पास से रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। मिश्रा के अनुसार, अर्चना पिछले कई सालों से उन्हें राखी बांधती आ रही थीं, और उनकी चिंता केवल परिजनों को ही नहीं, बल्कि पूरे जिले को है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि कटनी की बेटी वापस अपने घर आए।"

अर्चना तिवारी की तलाश में अब 4 जिलों के रेल प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से शामिल हो गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें