शनिवार, 16 अगस्त 2025

ध्वजारोहण विवाद: विधायक ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग, वीडियो को लेकर फैला भ्रम

कटनी। विजयराघवगढ़ किले में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को गलत तरीके से बांधने और झंडा संहिता का पालन न करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान हुई इस लापरवाही पर जहां जनता में आक्रोश है, वहीं कुछ चहेते पत्रकारों ने इसे एआई (AI) से बनाया गया वीडियो बताते हुए मामले को हल्का करने की कोशिश की।

हालांकि, अगले ही दिन विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने स्वयं आगे बढ़कर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर संबंधित शासकीय कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। विधायक ने पत्र में साफ कहा कि राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी किसी भी चूक को न तो नजरअंदाज किया जा सकता है और न ही इसे हल्के में लिया जाना चाहिए।

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जिन कर्मचारियों ने झंडे को गलत तरीके से बांधा था, उनकी पहचान की जाए और नियमों के अनुरूप उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस पूरे प्रकरण को लेकर अब राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। नागरिकों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ लापरवाही अक्षम्य है और जिम्मेदार अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

1 टिप्पणी: