शनिवार, 16 अगस्त 2025

कांग्रेस ने जारी की नई सूची, कटनी में शहर की कमान अमित शुक्ला के पास तो ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई कुंवर सौरभ सिंह को

कटनी। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए 71 जिलों में नए अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। 16 अगस्त को जारी इस सूची में कटनी जिले के लिए महत्वपूर्ण बदलाव सामने आए हैं। कांग्रेस हाईकमान ने शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी एडवोकेट अमित शुक्ला को सौंपी है, वहीं ग्रामीण अध्यक्ष पद की कमान कुंवर सौरभ सिंह को दी गई है।


सूत्रों के अनुसार, यह सूची पहले ही जारी हो जानी थी, लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। आखिरकार आज यह बहुप्रतीक्षित सूची सामने आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया है।


एडवोकेट अमित शुक्ला को शहर अध्यक्ष बनाए जाने से कटनी में संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय राजनीति करने वाले कुंवर सौरभ सिंह से पार्टी को नए सिरे से मजबूती देने की संभावना है। दोनों नेताओं की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बदलाव से संगठन में नई शुरुआत होगी और आगामी चुनावों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें