शनिवार, 16 अगस्त 2025

पति ने गर्भवती पत्नी की पत्थर पटककर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कटनी।थाना माधव नगर अंतर्गत निवास चौकी के ग्राम पंचायत जरवाही में जन्माष्टमी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवविवाहिता और गर्भवती महिला की उसके ही पति ने पत्थर पटककर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतिका 21 वर्षीय शिवानी बर्मन उर्फ प्रिया की फरवरी 2025 में ही विवाह जरवाही निवासी रवि शंकर बर्मन से हुआ था। शादी के महज़ छह माह बाद ही दंपत्ति के बीच विवाद की स्थिति बनने लगी थी। परिजनों का आरोप है कि घरेलू कलह के चलते रवि आए दिन शिवानी से झगड़ा करता था। इसी बीच शिवानी गर्भवती हो गई थी और लगभग 6 माह की गर्भवती थी।


परिवारजनों ने बताया कि बीती रात जब शिवानी सो रही थी, तभी उसके पति रवि शंकर ने अचानक उस पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही निवास चौकी पुलिस और माधव नगर थाने का दल मौके पर पहुंचा। सीएसपी कटनी नेहा पच्चीसिया, माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, निवास चौकी प्रभारी नेहा मौर्य सहित भारी पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, समय रहते की गई कार्रवाई में आरोपी रवि शंकर बर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे घरेलू विवाद मुख्य कारण हो सकता है, हालांकि विस्तृत कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

इस वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। एक ओर बेटी की मौत से मायके का परिवार गहरे सदमे में है, तो दूसरी ओर गांव के लोग इस घटना को सुनकर स्तब्ध हैं। गर्भवती महिला की इस तरह बेरहमी से हत्या किए जाने से स्थानीय स्तर पर भी आक्रोश का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें