कटनी। शहर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले हुई घटना में तीन लोगों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज हमला सामने आ गया है।
यह घटना जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम गृह के पास हुई, जहां दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल की पहचान हर्ष यादव, निवासी थाना रंगनाथ, के रूप में हुई है।
हालांकि बताया जा रहा कि हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हर्ष यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया।
हर्ष यादव ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से शहरवासी दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं।
शहरवासियों में आक्रोश
लोगों का कहना है कि अगर कोतवाली पुलिस मकान खाली करवाने और नाबालिग बच्चों को पीटने से फुर्सत निकालकर अपराध पर नियंत्रण पर ध्यान दे, तो हालात सुधर सकते हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक का ध्यानाकर्षित होना चाहिए कोतवाली पुलिस पर तभी कुछ आशा है जनता को शायद अपराध नियंत्रण हो जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें