शनिवार, 2 अगस्त 2025

गश्त से लौट रही एसडीओपी ने रंगे हाथों पकड़ा वसूलीबाज , राष्ट्रीय राजमार्ग पर एफआरवी (डायल 100) वाहन से हो रही थी अवैध वसूली, एसपी ने किया निलंबित

कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली का खेल एक बार फिर उजागर हो गया। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में गश्त से लौट रही एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने एफआरवी (डायल 100) वाहन से वसूली कर रहे आरक्षक दुर्गेश विश्वकर्मा व चालक को रंगे हाथों पकड़ लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

कैसे हुआ खुलासा

30 जुलाई की दरमियानी रात एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी शहरी गश्त से लौट रही थीं। इसी दौरान उन्होंने हाईवे पर एक एफआरवी वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा। शक होने पर उन्होंने वाहन की लाइट बंद कर मौके का निरीक्षण किया। करीब जाने पर पाया कि आरक्षक वाहन चालकों से वसूली कर रहा है। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी।

अन्य पर भी होगी कार्रवाई

एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहले भी सामने आई हैं। सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही पुख्ता सबूत मिलेंगे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें