कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा स्थित वेयरहाउस के पीछे लंबे समय से सक्रिय जुआ फड़ पर पुलिस ने बीती रात दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कटनी और जबलपुर के नामचीन जुआरी रंगे हाथों पकड़ाए। पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹35,500 नगद और ताश की गड्डियां बरामद कीं।
कटनी के जुआरी गिरफ्तार
पुलिस ने पहली टोली से कटनी क्षेत्र के 5 जुआरियों को पकड़ा—
- बल्ली निषाद (47) निवासी कटनी
- गौरव मेहरा (27) निवासी संजय नगर
- कमलेश पटेल (29) निवासी जुहला
- भल्लू खान (27) निवासी मझगवां
- मुकेश पटेल (24) निवासी कटंगी कला
इनके पास से ₹18,600 नगद और ताश की गड्डी बरामद की गई।
जबलपुर के जुआरी भी फंसे
दूसरी टोली में जबलपुर व कटनी के 5 अन्य जुआरी पकड़े गए—
- राकेश पटेल (48) निवासी जयप्रकाश वार्ड पनागर
- लाला उर्फ राजकुमार विश्वकर्मा निवासी किदवई वार्ड कटनी
- हरीश आर्या (34) निवासी महाराजपुर
- विनोद विश्वकर्मा (44) निवासी पनागर
- विजय ठाकुर (51) निवासी पनागर
इनसे ₹16,900 नगद व ताश की गड्डी जब्त हुई।
इलाके में हड़कंप
बड़वारा पुलिस की इस दबिश से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहां जुआ संचालित हो रहा था और पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इसी तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें