कटनी। शहर के रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत उपनगरीय इलाके छपरवाह स्थित शिवधाम कॉलोनी में बीती रात नकाबपोश चड्डी-बनियान गिरोह के हथियारबंद बदमाशों ने दहशत फैला दी। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक साथ तीन मकानों को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार गिरोह ने संदीप शुक्ला, मनीष शुक्ला और सुधीर शुक्ला के मकानों के बाहरी हिस्सों में लगी लोहे की खिड़कियां और दरवाज़ों को कटर से काटने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने तालों को भी तोड़ा। गनीमत रही कि संदीप शुक्ला की नींद खुल जाने से बदमाश भाग खड़े हुए, वरना किसी बड़ी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता था।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ आया था और हथियारबंद था। आशंका जताई जा रही है कि वे किसी भी हद तक जा सकते थे।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने साइबर टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लोगों में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने कॉलोनी और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें