शाजापुर। सेतखेड़ी गांव की आंगनवाड़ी क्रमांक एक तक पहुंचना इन दिनों बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। रास्ते में फैले कीचड़ और गंदगी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच को आवेदन सौंपा था। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल गुर्जर ने स्थिति का जायजा लेकर जनपद अधिकारियों को नाली निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। उनका कहना है कि यदि सड़क के दोनों ओर नाली बना दी जाए, तो बारिश के पानी की निकासी आसान हो जाएगी और कीचड़ की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
फिलहाल, सरपंच द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से आंगनवाड़ी भवन के पास जमा कीचड़ को हटवाया गया है, जिससे आंशिक राहत मिली है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस कार्य में विरोध भी जताया जा रहा है, जिससे स्थिति में अब तक पूरी तरह सुधार नहीं हो पाया है।
गांववासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए और वे सुरक्षित रूप से आंगनवाड़ी पहुंच सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें