गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी — बालिका छात्रावास में माधवनगर पुलिस का जागरूकता अभियान

कटनी। शहर में छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माधवनगर थाना पुलिस द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया।

यह कार्यक्रम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपनी टीम के साथ माधवनगर क्षेत्र स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पीछे शासकीय अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास पहुंचे।

थाना प्रभारी ने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें छेड़छाड़, बदसलूकी या किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास, स्कूल, कॉलेज या कोचिंग सेंटरों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो गोपनीय रूप से पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


छात्राओं को थाना का संपर्क नंबर और अन्य जरूरी मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान थाना प्रभारी ने साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय भी बताए और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रावास की वार्डन, अन्य स्टाफ सदस्य तथा पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

माधवनगर पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें