शाजापुर - शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शाजापुर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर गुरुवार शाम 4 बजे इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस ने स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के बाहर विशेष रूप से निगरानी रखी और नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
इस दौरान कई नाबालिग वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें थाने ले जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही, उनके माता-पिता को भी थाने बुलाकर समझाइश दी गई कि वे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें और बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के किसी भी हालत में वाहन न सौंपें।
यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि —
“अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा है। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल उनके लिए, बल्कि आमजन के लिए भी खतरा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचें।”
यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। यातायात विभाग ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें समय रहते जागरूक करें।
– यातायात पुलिस शाजापुर
हर जीवन है कीमती – यातायात नियमों का करें पालन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें