कटनी। पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए तीन अधिकारियों के सम्मान में गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कार्यवाहक निरीक्षक उत्तम लाल अहिरवार (थाना प्रभारी, अजाक), कार्यवाहक उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह (थाना कुठला) और उप-निरीक्षक मुन्ना लाल करण (थाना ढीमरखेड़ा) को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसपी ने उनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन अधिकारियों ने कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ विभाग की गरिमा बनाए रखी। साथ ही उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों के अनुभवों ने युवा पुलिसकर्मियों को नई प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत समेत अनेक पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें