गुरुवार, 31 जुलाई 2025

ऑटो में गांजा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार, ऑटो सहित मादक पदार्थ जब्त, बड़वारा पुलिस ने की कार्यवाही

कटनी/बड़वारा। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेशव्यापी अवैध मादक पदार्थ तस्करी विरोधी विशेष अभियान के तहत, कटनी पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम गांजा और एक ऑटो वाहन जब्त किया है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद विशेष सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

यह घटना 31 जुलाई 2025 की है। थाना प्रभारी उनि. केके पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान, ग्राम जगतपुर उमरिया मदारी टोला स्थित कृषि मंडी के पास एक संदिग्ध ऑटो (क्रमांक MP 54 R 0795) अंधेरे में खड़ा दिखा। पुलिस के करीब पहुंचने पर, ऑटो में बैठे दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान आशिक कोल (पिता सुरेश कोल, उम्र 19 वर्ष) और राजाराम पटेल (पिता बसोरी लाल पटेल, उम्र 29 वर्ष) के रूप में बताई, जो दोनों दड़ौरी, थाना बरही, जिला कटनी के निवासी हैं।

ऑटो की तलाशी के दौरान, बीच वाली सीट के नीचे छिपाकर रखी गई एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। मौके पर पंचनामा तैयार कर कुल 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

कानूनी कार्रवाई और पुलिस टीम की भूमिका

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया।

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल के साथ-साथ उनि. प्रदीप जाटव, सउनि घनश्याम सिंह, प्रआर. बीरेन्द्र कुमार चदार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर. रवि कोरी, आ. बृजलाल प्रजापति और आर. शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें