गुरुवार, 31 जुलाई 2025

कीचड़ में सना भविष्य: शाजापुर के बगोदा गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर

शाजापुर - जिले के ग्राम बगोदा के बच्चे इन दिनों अपने भविष्य के लिए हर रोज एक जंग लड़ रहे हैं। गांव को पनवाड़ी से जोड़ने वाली महज तीन किलोमीटर की सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इस रास्ते की हालत इतनी बदतर है कि बरसात में यह दलदल में तब्दील हो जाता है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मासूम बच्चे अपने बस्तों के साथ कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से होकर स्कूल पहुंच रहे हैं। इससे न केवल उनके कपड़े और किताबें खराब हो रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कई बच्चों के गिरकर चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों और बच्चों ने क्षेत्रीय विधायक से इस सड़क के निर्माण की भावुक अपील की है।

ग्रामीणों की गुहार — “हमें सड़क नहीं, हमारा भविष्य चाहिए”

अब देखना होगा कि यह आवाज जिम्मेदारों तक कब और कैसे पहुंचती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें