शाजापुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अरुण जी भीमावद ने मंगलवार, शाम को स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह शाजापुर पर पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे बड़े औद्योगिक निवेश और विकास कार्यों की जानकारी दी।
विधायक भीमावद ने बताया कि शाजापुर जिले के शाजापुर विधानसभा के मक्सी क्षेत्र में जैक्सन ग्रुप द्वारा लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इसके तहत दो बड़े सोलर प्रोजेक्ट स्थापित होंगे, जिससे 5 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की औद्योगिक विकासोन्मुख नीतियों के कारण प्रदेश में बड़े निवेशक तेजी से आ रहे हैं। मक्सी के इस प्रोजेक्ट में –
पहली यूनिट में सोलर मॉड्यूल निर्माण इकाई लगेगी, जिसमें 1047 करोड़ का निवेश और लगभग 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरी यूनिट सोलर सेलए एंगॉट्स और वैफर्स का उत्पादन इकाई होगी, जिसमें 7105 करोड़ का निवेश और लगभग 2400 रोजगार सृजित होंगे। इसके लिए कुल 73 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।
विधायक ने कहा कि इस निवेश से न केवल हरित ऊर्जा उत्पादन में मध्यप्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
विधायक अरुण भीमावद ने अंत में कहा कि जैक्सन ग्रुप का यह निवेश न केवल शाजापुर, बल्कि पूरे प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और हजारों परिवारों के जीवन स्तर को ऊँचाई प्रदान करेगा।
विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत अन्य विकास कार्य
पत्रकार वार्ता में विधायक भीमावद ने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी दी जिनमें प्रमुख रूप से – शाजापुर मे मेडिकल कॉलेज का निर्माण ..
शाजापुर शहर का फोरलेन (10 किमी) – ₹85 करोड़
मक्सी शहर का फोरलेन (5.65 किमी) – ₹40 करोड़
सिविल अस्पताल मक्सी – ₹17.10 करोड़
आलू प्याज़ कृषि मंडी शाजापुर – ₹20 करोड़
शा. संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – ₹50 करोड़
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शाजापुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण – ₹9.17 करोड़
जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजना (87 ग्राम) – ₹7377.95 करोड़
नर्मदा घाटी विकास विभाग आईएसपी कालीसिंध परियोजना (111 ग्राम) – ₹7897.34 करोड़
नर्मदा-शिप्रा लिंक परियोजना (16 ग्राम) – ₹2215.64 करोड़
लखुंदर बांध से 207 ग्रामों में पेयजल योजना – ₹426.18 करोड़ सहित विभिन्न कार्य है।
शाजापुर मे बह रही विकास की गंगा-
पत्रकार वार्ता को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रवि पांडे ने भी संबोधित किया और कहाँ की शाजापुर मे विधायक श्री अरुण भीमावद के नेतृत्व मे विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने जिले के मक्सी क्षेत्र को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों को ऐतिहासिक और रोजगार मुलक बताया। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष किरण सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष आशीष नागर, राधेश्याम गुर्जर, उमेश टेलर,शीतल भावसार, मनोहर विश्वकर्मा, गोविंद नायक एवं सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।पत्रकार वार्ता का संचालन व आभार पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें