बुधवार, 27 अगस्त 2025

कप्तान बदला पर हालात नहीं , एक बार फिर चाकू बाजों ने युवक को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट

कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड स्थित पानी टंकी के पास बुधवार तड़के खौफ़नाक वारदात से पूरा इलाका सहम गया। करीब 3 बजे बदमाशों ने 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पिता सूरज मिश्रा पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार हत्या की वजह पुराना विवाद बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही रंगनाथ नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का खौफ क्यों खत्म?

लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर अपराधियों के भीतर से पुलिस का खौफ क्यों मिटता जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि वर्षों से एक ही जगह जमे थाना प्रभारियों और कर्मियों पर न तो कोई कार्रवाई होती है और न ही पुलिस अधीक्षक स्तर से सख्ती दिखाई देती है। यही वजह है कि बदमाशों को जैसे “अभयदान” मिल रहा है।

सांठगांठ पर भी उठ रहे सवाल

शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों के बीच चर्चाएं तेज हैं कि कहीं अपराधियों और पुलिस तंत्र की सांठगांठ ही अपराधियों के हौसले बुलंद करने का कारण तो नहीं है। वारदात के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत दोनों देखने को मिल रहे हैं।

जिले में कप्तान तो बदला, हालात नहीं

लोगों का कहना है कि जिले में पुलिस कप्तान भले ही बदले हों, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा वारदात ने यह साफ कर दिया है कि पुलिस का खौफ अब अपराधियों के मन से खत्म हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें