रविवार, 24 अगस्त 2025

कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव में मिले 56,414 करोड़ के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव खनन क्षेत्र में नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ेगा मध्यप्रदेश, 3 महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर

कटनी। (23 अगस्त) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में खनन क्षेत्र को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि कॉन्क्लेव के दौरान 56,414 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर तीन अहम एमओयू भी साइन किए गए, जो प्रदेश के खनिज क्षेत्र को नई दिशा देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मध्यप्रदेश खनिज संपदा में कभी पीछे नहीं रहा है। अब समय आ गया है कि हम प्रदेश को देश का माइनिंग स्टेट बनाएं। आप बड़े सपने देखें, उद्योग लगाएँ, प्रदेश सरकार हर कदम पर आपके साथ है।”


मुख्यमंत्री के प्रमुख वक्तव्य

  • खनन से है कटनी की पहचान, प्रदेश में मेजर-माइनर मिनरल्स के साथ ही क्रिटिकल मिनरल्स भी मौजूद।
  • हमारी संस्कृति शोषण नहीं बल्कि दोहन और ‘जियो और जीने दो’ की है।
  • उद्योगपति, किसान और जवान – तीनों मिलकर ही प्रदेश को विकास के शिखर तक ले जा सकते हैं।
  • “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को नंबर वन राज्य बनाएंगे।”
  • प्रदेश में उद्योग हितैषी नीतियां, लैंड बैंक, बिजली, पानी की कोई कमी नहीं।

निवेश प्रस्ताव

क्र. कंपनी का नाम प्रस्तावित क्षेत्र राशि (₹ करोड़)
1 सिंघल बिज़नेस प्रा. लि. कोल गैसीफिकेशन एवं नवीकरणीय ऊर्जा 15,000
2 विनमिर रिसोर्सेस प्रा. लि. ग्रेफाइट बेनिफिसिएशन 850
3 रामनिक पावर एंड अलॉयज़ स्पाँज आयरन एवं फेरो-अलॉय इकाइयाँ 1,850
4 माइनवेयर एडवाइजर्स प्रा. लि. कोल ब्लॉक में खनन 450
5 महाकौशल रिफ्रैक्ट्रीज़ रिफ्रैक्ट्री उद्योग 90
6 सायना ग्रुप लौह अयस्क एवं बॉक्साइट कैल्सिनेशन 3,950
7 नीलाम प्रमुख खनिज ब्लॉक (09) उत्पादन 32,774
8 नीलाम कोयला खनिज ब्लॉक (02) उत्पादन 1,450
कुल 56,414

हुए तीन महत्वपूर्ण एमओयू

  1. कोल इंडिया लिमिटेड – क्रिटिकल मिनरल्स की खोज, प्रसंस्करण व संवर्धन।
  2. टेक्समिन आईएसएम धनबाद – एआई, आईओटी, ब्लॉकचेन, रिमोट सेंसिंग के उपयोग हेतु।
  3. आईआईएसईआर भोपाल – खनिज अन्वेषण व अनुसंधान कार्य।

विशेष आकर्षण

  • मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग कर निवेश योजनाओं पर चर्चा की।
  • वर्चुअल संवाद में कोलकाता, श्रीलंका, दिल्ली, कोचीन व हैदराबाद के निवेशकों ने मध्यप्रदेश की नीतियों की सराहना की।
  • प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री ने कृषि आधारित प्रदेश को औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर किया है।”
  • सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती रत्नगर्भा है और कटनी कॉन्क्लेव मील का पत्थर साबित होगा।

उद्योगपतियों के अनुभव

  • हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने कहा – “तांबा मानवता से जुड़ी शाश्वत धातु है, मध्यप्रदेश तांबा उत्पादन में अग्रणी बनेगा।”
  • माइनवेयर एडवायजर्स के एमडी कौशिक बोस ने राज्य सरकार की नीतियों को निवेशकों के लिए अनुकूल और भरोसेमंद बताया।

प्रमुख सचिवों के विचार

  • उमाकांत उमराव (खनिज संसाधन)“प्रदेश में सोना, हीरा, ग्रेफाइट, लिथियम समेत 30 क्रिटिकल मिनरल्स मिले हैं। मध्यप्रदेश खनिज संपदा में देश का अग्रणी राज्य है।”
  • राघवेंद्र कुमार सिंह (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन)“प्रदेश में 1 लाख एकड़ लैंड बैंक, 20% ग्रीन एनर्जी और 5 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। 30 दिन में उद्योग शुरू करने की सुविधा दी जा रही है।”

👉 यह आयोजन न केवल कटनी बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के खनन और औद्योगिक भविष्य की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें