सोमवार, 18 अगस्त 2025

कटनी में मानव तस्करी का पर्दाफाश , बेटियों की खरीद-फरोख्त का काला खेल, सहेली की मां ने किशोरी को 1.20 लाख में बेचा

कटनी। शहर में मानव तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रियता ने बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी की मानव तस्करी और जबरन विवाह का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। पुलिस ने इस कांड की सरगना महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी ही बेटी की सहेली को हरियाणा में 1 लाख 20 हजार रुपए में बेचकर जबरन शादी करवा दी।

ऐसे हुआ खुलासा

रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी 15 दिन से लापता थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद पता चला कि किशोरी अक्सर अपनी सहेली के घर जाया करती थी। शक की बुनियाद पर पुलिस ने सहेली की मां सपना गुर्जर (35), निवासी बंधवा टोला को हिरासत में लिया। पहले वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि किशोरी को हरियाणा के एक युवक को बेच दिया है।

हरियाणा से बरामद हुई किशोरी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा के हूडल जिला पलवल में छापा मारा। वहां किशोरी 25 वर्षीय रॉबी जाट के कब्जे में मिली। रॉबी ने पूछताछ में कबूला कि उसने सपना गुर्जर और कथित “मामा” को 1.20 लाख रुपए देकर किशोरी से विवाह किया था। किशोरी पिछले 8 दिनों से भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया और आरोपी रॉबी को गिरफ्तार कर कटनी लाया गया।

गिरोह की सक्रियता

पुलिस जांच में सामने आया है कि सपना गुर्जर नाबालिग लड़कियों को बेचकर जबरन शादी कराने का धंधा कर रही थी। इस नेटवर्क में झांसी और हरियाणा के दो अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।

सुरक्षा पर सवाल

इस पूरे मामले ने एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिस शहर में किशोरियों को उनकी ही सहेली की मां बेच दे, वहां सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी हो जाती है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें