रविवार, 27 जुलाई 2025

छपरवाह हनुमान मंदिर में सामूहिक शिवलिंग निर्माण व अभिषेक: महिलाओं व बच्चों की रही भागीदारी

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में सावन के पवित्र माह को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की नवयुवक मित्र मंडली द्वारा एक भव्य सामूहिक शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक का धार्मिक आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने पंडित सतीश महाराज के सानिध्य में पूरे विधि-विधान के साथ शिवलिंगों का निर्माण किया। इसके पश्चात, सभी निर्मित शिवलिंगों का सामूहिक रूप से अभिषेक कर पूर्ण श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की गई।

पूजन संपन्न होने के उपरांत, सभी शिवलिंगों को धार्मिक परंपरा के अनुरूप सिमरौल नदी स्थित हनुमान घाट में विसर्जित किया गया। इस पूरे आयोजन के सफल संचालन में नवयुवक मंडली की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। सावन माह के इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें