कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र में नकली बीज बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोबीकला निवासी सुरेंद्र रजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सुरेंद्र बिना किसी वैध लाइसेंस के "श्रेय खाद भंडार" के नाम से अपने घर से बीज बेच रहा था।
यह एफआईआर बायर क्रॉपसाइंस कंपनी की ओर से नोएडा स्थित ट्रू बडी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक प्रेम शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र रजक ने एक अन्य व्यक्ति सोनू कटियार से नकली बीज मंगवाकर अराइज 6444 प्लस के नाम पर ग्राम पड़खुरी (उमरिया) में किसानों को बेच दिए। बीज बिक्री के लिए न तो सुरेंद्र रजक के पास वैध खुदरा लाइसेंस था और न ही संबंधित प्राधिकार पत्र।
बुवाई के बाद किसानों को जब अंकुरण नहीं हुआ तो उन्होंने कंपनी से शिकायत की। कंपनी की टीम द्वारा खेतों में सत्यापन और बचा हुआ बीज जांचने पर यह स्पष्ट हुआ कि वह बीज बायर कंपनी का प्रामाणिक उत्पाद नहीं था।
इस पर पुलिस ने कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 और 65, तथा ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 103 और 104 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉 किसानों को सतर्क रहने और केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज खरीदने की सलाह दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें