कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा पार्क के समीप बुधवार सुबह एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त मकान के नीचे स्थित नाश्ते की दुकान बंद थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग सहम गए।
बताया गया कि यह मकान मुख्य सड़क और तिराहे पर स्थित है, जो वर्षों से जर्जर हालत में है। नगर निगम द्वारा इस भवन को लेकर पहले भी तीन से चार बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वार्ड पार्षद ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी नगर निगम और एमपीईबी को दी। उन्होंने बताया कि यह मकान पूरी तरह से खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है और इसके आसपास की बस्तियों के लिए भी खतरा बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त निलेश दुबे ने हाल ही में बारिश के मौसम को देखते हुए जर्जर भवनों की पहचान कर प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। बावजूद इसके, संबंधित विभाग की उदासीनता और कार्रवाई में देरी अब लोगों की सुरक्षा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि नगर निगम तत्काल इस भवन को गिराकर क्षेत्र को सुरक्षित करे, ताकि भविष्य में कोई जान-माल का नुकसान न हो
0 टिप्पणियाँ