कटनी - बरगवां स्थित अपेक्स अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इलाज के नाम पर लापरवाही के चलते 19 वर्षीय युवक अरुण वंशकार की मौत हो गई। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः जबलपुर रेफर किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही कटनी पहुंची, लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए और जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत
अरुण वंशकार, निवासी भट्टा मोहल्ला रंगनाथ नगर, को आंत की परेशानी के चलते अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उसे कई इंजेक्शन लगाए गए, जिसके बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया, जहां उसने देर शाम अंतिम सांस ली।
लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। भीड़ ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन सख्त, जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित मेडिकल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ