मंगलवार, 15 जुलाई 2025

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान का कटनी में शुभारंभ, एसपी ने दिखाई रैली को हरी झंडी

कटनी। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशव्यापी "नशे से दूरी है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत आज कटनी जिले में भव्य रूप से हुई। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलेगा, जिसके तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने पर जोर रहेगा।

एसपी ने दिखाई रैली को हरी झंडी
जिला स्तरीय शुभारंभ के तहत थाना कोतवाली परिसर से जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक संगठन और पुलिस बल के सदस्य शामिल रहे। रैली कोतवाली से शुरू होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मिशन चौक पर सम्पन्न हुई। रास्ते भर बैनर-पोस्टरों और नारों के माध्यम से लोगों को नशा विरोधी संदेश दिया गया।

शपथ लेकर किया नशा मुक्ति का संकल्प
मिशन चौक पर रैली समापन के बाद एसपी विश्वकर्मा ने उपस्थित जनसमूह को नशा न करने और दूसरों को रोकने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

सुनिए पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा वीडियो में
15 से 30 जुलाई तक होंगे जागरूकता कार्यक्रम
अभियान के तहत जिलेभर में निबंध, स्लोगन, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताएं, विशेषज्ञ संवाद सत्र, नुक्कड़ नाटक और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इन अधिकारी-कर्मचारियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया, प्रोविजनल डीएसपी शिवा पाठक,शहर के थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

कटनी पुलिस ने नागरिकों से इस अभियान में सहभागी बन नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें