कटनी: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनय विश्वकर्मा ने माधवनगर थाने के औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी (टीआई) अभिषेक चौबे सहित पाँच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
एसपी विश्वकर्मा ने 7 जुलाई की शाम माधवनगर थाने का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाई गई कमियों के आधार पर उन्होंने निम्नलिखित सजाएँ दीं:
* थाना प्रभारी अभिषेक चौबे: निंदा की सजा।
* प्रधान आरक्षक श्रीकांत: निंदा की सजा।
* प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास: निंदा की सजा।
* उपनिरीक्षक दीपू कुशवाहा: ₹5,000 का अर्थदंड।
* एक अन्य प्रधान आरक्षक: एक इंक्रीमेंट डाउन (वार्षिक वेतन वृद्धि रोकना)।
यह कार्रवाई माधवनगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर एसपी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने माधवनगर थाने का दो बार औचक निरीक्षण किया है और जिले के अन्य थाना क्षेत्रों पर भी कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें