कटनी | कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में 18 जून की रात एनएच-30 पर छपरा बायपास के पास हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। इस लूट की साजिश को कुख्यात पारधी गिरोह ने अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 43.710 ग्राम सोना और 2 हजार रुपये नकद, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये है, बरामद किए हैं।
🧍🏻♂️ क्या है पूरा मामला?
प्राथी अखिलेश श्रीवास्तव, निवासी एमआईजी-175, मानसरोवर कॉलोनी थाना माधवनगर, कटनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 जून को रात करीब 2 बजे वे अपने दो मित्रों ओमप्रकाश शुक्ला और रामसुजान वंशकार के साथ जबलपुर से लौट रहे थे। रास्ते में छपरा स्थित टाटा कमर्शियल के पास उन्होंने बाथरूम के लिए गाड़ी रोकी, तभी अज्ञात युवकों ने चाकू अड़ाकर उनसे और उनके साथियों से लूटपाट कर दी।
लूट में आरोपियों ने अखिलेश से सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक अष्टधातु की अंगूठी, पर्स से नकदी सहित कुल ₹2,50,000, ओमप्रकाश से ₹15,000, रामसुजान से ₹7,000 और एक लावा मोबाइल छीन लिया था।
🕵🏻♀️ ऐसे हुआ खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की। इस टीम में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि सिद्धार्थ राय, अश्विनी यादव, रूपेन्द्र राजपूत (सायबर सेल), सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि सतीश जाटव सहित तकनीकी टीम शामिल रही।
👮 गिरफ्तार आरोपी
- रूआ पारधी, निवासी हरदुआ मदार टेकरी, थाना कुठला
- संजय उर्फ संजू सोनी, निवासी चडिकानगर, थाना कुठला
- अंकित उर्फ अखिलेश सोनी, निवासी बालाजीनगर, कैलवारा रोड, थाना कोतवाली
इनके साथ ही तीन आरोपी राज पारधी, उजाला पारधी और टीच पारधी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
📿 बरामद माल:
- गला हुआ सोना – 19.600 ग्राम
- सोने की चेन – 19.280 ग्राम
- अंगूठी – 2.650 ग्राम
- सोने की बाली – 2.00 ग्राम
- सोने की खुटिया – 0.180 ग्राम
- नकद – ₹2,000
कुल मूल्य – ₹4,50,000 लगभग
🛍️ सराफा व्यापारियों की संलिप्तता
गिरफ्तार आरोपी रूआ पारधी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि लूट के गहने संजय सोनी और अंकित सोनी को बेचे थे। पुलिस ने इन दोनों व्यापारियों को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बीएनएस की धारा 317(2)(A) के तहत संगठित अपराध के तहत कार्रवाई की जा रही है।
🔎 आरोपियों पर दर्ज अन्य मामले:
- थाना सिहोरा (जबलपुर) – अपराध क्रमांक 378/25
- थाना खितौला (जबलपुर) – अपराध क्रमांक 192/25
- थाना मैहर (सतना) – अपराध क्रमांक 512/25
- थाना कोतवाली (कटनी) – अपराध क्रमांक 529/25
- थाना स्लीमनाबाद – अपराध क्रमांक 368/25
👏 पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस मामले की सफलता में निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि काशीराम झारिया, सउनि सतीश जाटव, आर विशाल शिवहरे, आर अभिषेक सिंह, आर बृजेश सिंह, सायबर सेल से प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ