कटनी | कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित दौलती देवी धर्मशाला के पास कैलाश ट्रांसपोर्ट में खड़े ट्रक से हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना को हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि यह घटना 23 जून की रात करीब 9 बजे की है। ट्रक चालक शिवपाल सिंह राजपूत, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम अमानगंज, जिला पन्ना, ट्रक में माल लोड कराने के लिए कैलाश ट्रांसपोर्ट पहुंचे थे। ट्रक को खड़ा कर वह कुछ दूरी पर गए थे, और जब लौटे तो पाया कि ट्रक में रखे ₹4,36,000 नगद गायब थे।
चोरी की सूचना ड्राइवर ने तत्काल ट्रक मालिक को दी और फिर कोतवाली थाना जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक न तो चोरों की पहचान हो सकी है और न ही चोरी का माल बरामद किया गया है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में इस मामले को लेकर गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई चोरी के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
🔍 पुलिस का पक्ष
एफआईआर दर्ज कर ली गई है। टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।— संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा पाती है और चोरी की गई रकम की बरामदगी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी कर पाती है।
0 टिप्पणियाँ