शनिवार, 26 जुलाई 2025

मोटरसाइकिल से हो रहा था अवैध शराब का परिवहन, 200 पाव देशी मदिरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कटनी : जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना बरही पुलिस ने दो आरोपियों को 200 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन कर रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बरही थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पड़रिया उरदानी तिराहा में दबिश दी। मौके पर बरही निवासी करण मेहरा (18 वर्ष) और साहिल मेहरा को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री: ▪️ कुल 04 पेटी (200 पाव) देशी प्लेन शराब (बोरी में भरी हुई) ▪️ शराब की अनुमानित कीमत ₹20,000/- ▪️ परिवहन में उपयोग की गई मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹50,000/-)

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव, एएसआई दिनेश प्रसाद गौतम और आरक्षक सोनू आर्मो की सराहनीय भूमिका रही।

👉 कटनी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें