शनिवार, 26 जुलाई 2025

मामूली विवाद में प्रौढ़ ने 16 वर्षीय बालक के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

कटनी : मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामूली बात पर एक प्रौढ़ ने 16 वर्षीय किशोर के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम नरेड़ा के समीप फुटहा तालाब की है।

थाना प्रभारी रितेश शर्मा के अनुसार, यह घटना 25 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे की है। ग्राम देवसरी इंदौर निवासी 16 वर्षीय अभिषेक केवट अपने गांव के ही 45 वर्षीय प्रेमलाल यादव के साथ भैंस चराते हुए फुटहा तालाब के पास पहुंचा था। उसी दौरान ग्राम नरेड़ा निवासी विशंभर गोंड मौके पर पहुंचा और बिना किसी ठोस कारण के गालीगलौज करने लगा।

गुस्से में आकर आरोपी विशंभर गोंड ने अभिषेक केवट के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विशंभर गोंड को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

👉 पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें