Subscribe Us

Responsive Advertisement

कटनी नगर निगम की बैठक सम्पन्न — कई मुद्दों पर हुआ सर्वसम्मति से निर्णय

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी का पूर्व में 19 मई 2025 को स्थगित किया गया सम्मिलन, दिनांक 27 जून 2025 को निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत में विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से निम्न विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए:

🔹 सी.एल. पाठक वार्ड स्थित औषधालय के खुलने और बंद करने के समय में वृद्धि किए जाने तथा वहां आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

🔹 स्व. पन्नालाल बजाज मार्ग के नामकरण संबंधी विषय पर भी सहमति बनी।

🔹 विभागीय सलाहकार समिति की बैठकें समय पर न बुलाने पर चिंता व्यक्त की गई और इसे नियमित करने का निर्णय लिया गया।

🔹 बिना अनुमति / अवैध निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई।

🔹 छपरवाह स्थित गार्डन को किसी अन्य प्रयोजन हेतु न देने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

🔸 बैठक के समापन पर नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी श्री मुकेश दुबे एवं अनुराग जायसवाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

                 निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और यह आश्वासन दिया कि निर्णयों को शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ