Subscribe Us

Responsive Advertisement

झिंझरी में 20 लाख रुपये मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया , जेसीबी से अवैध सड़क को किया गया नष्ट

कटनी। जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम के तहत ग्राम झिंझरी (तहसील कटनी नगर) में शुक्रवार को 20 लाख रुपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खसरा नंबर 1266 की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मुरूम और गिट्टी की सड़क को जेसीबी मशीन से खुदवाकर हटा दिया गया।

एसडीएम मिश्रा ने बताया कि उक्त शासकीय भूमि पर नियम विरुद्ध रूप से सड़क का निर्माण किया गया था, जिसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये आंका गया है।

कार्रवाई के दौरान हल्का पटवारी अमित कनकने भी मौके पर मौजूद रहे और भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण हटवाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

यह कार्रवाई शासन की "शासकीय संपत्ति की सुरक्षा एवं संरक्षण" नीति के तहत की गई, ताकि सरकारी ज़मीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ