कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने इतनी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है कि पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है। बीती देर रात शहर के बीचों-बीच माधव नगर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम चोरों ने पहले काटा, फिर पिकअप में लादकर आराम से लेकर फरार हो गए। सवाल यह है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था आखिर सो रही थी या सुला दी गई थी?
यह घटना महज चोरी नहीं—कटनी पुलिस की लचर पेट्रोलिंग, सतर्कता की कमी और सुरक्षा दावों की पोल खोलने वाली करारी चपत है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि एटीएम मशीन में 10 लाख रुपए से अधिक राशि मौजूद थी, जिसे चोर बिना किसी डर के उठा ले गए। इससे पहले चोरों ने एटीएम के अंदर मौजूद कैमरे पर स्प्रे मारकर पूरा फुटेज धुंधला कर दिया और फिर मशीन को काटने में लग गए—पर किसी को खबर तक नहीं!
जबलपुर में दो दिन पहले हुई वारदात, फिर भी कटनी पुलिस बेपरवाह!
बीच चौराहे से एटीएम गायब—क्या शहर में कुछ भी सुरक्षित है?
कटनी जैसे शहर में मुख्य मार्ग से कुछ कदम दूर एटीएम मशीन को काटकर ले जाना बताता है कि चोरों के हौसले चरम पर हैं और पुलिस की व्यवस्था रसातल में। जब चौराहे पर लगा एटीएम ही सुरक्षित नहीं रहा, तो जनता अपने घर, दुकान और तिजोरियों की सुरक्षा का भरोसा किस पर करे?
**बैंक भी कटघरे में!
- क्या एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात था?
- अगर नहीं था तो यह बैंक की गंभीर लापरवाही है।
- और अगर था—तो वारदात के दौरान वह कहाँ गायब था?
पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं—लेकिन चोरों का रास्ता “जबलपुर की ओर”
फुटेज के आधार पर चोरों के जबलपुर की तरफ भागने की जानकारी तो है, पर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान तक नहीं। कई टीमों को लगाया जरूर गया है, पर अभी तक किसी चोर का पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें